Home » 867 करोड़ की लागत से बनेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
Uncategorized

867 करोड़ की लागत से बनेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन

BEMLMakeIndiaFirstBulletTrain
BEMLMakeIndiaFirstBulletTrain

देश में हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है, अब भारत की पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी। जी हाँ, सार्वजनिक क्षेत्र की पब्लिक सेक्टर कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) भारत का पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाने वाली है। दरअसल, बीईएमएल को दो हाई स्पीड ट्रेन सेट्स बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, चेन्नई में स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने इस सरकारी कंपनी को दो बुलेट ट्रेन की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, और कमीशनिंग के लिए टेंडर दे दिया है।

बीईएमएल ने बताया, कि एक ट्रेनसेट्स में 8 कार होंगे और एक कार को 27.86 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया जाएगा। यानि बीईएमएल को मिले इस कॉन्ट्रैक्ट का कुल बजट 866.87 करोड़ रुपये है। जिसमें डिजाइन कॉस्ट, वन-टाइम डेवलपमेंट कॉस्ट, नॉन-रेकरिंग चार्ज, जिंग्स के मद में वन-टाइम कॉस्ट, फिक्सचर्स, टूलिंग एंड टेस्टिंग फैसेलिटी शामिल है। कंपनी ने बताया कि ये प्रोजेक्ट भारत के हाई-स्पीड रेल यात्रा की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव होगा, और ये पहला मौका होगा जब भारत में 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली कोई पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन की डिजाइन के साथ मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी।