Home » देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा में बनकर तैयार
India News Prime Minister Travel Uttar Pradesh

देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा में बनकर तैयार

NoidaNews-InternationalAirport
NoidaNews-InternationalAirport

नोएडा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसे आम तौर पर ‘जेवर एयरपोर्ट’ के नाम से जाना जाता है, आने वाले कुछ वर्षों में न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश की हवाई यात्रा को नए आयाम पर ले जाएगा। यह हवाई अड्डा अपनी विशालता और आधुनिकता के कारण देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा है, जिसमें छह रनवे होंगे। इससे यह दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक के रूप में दर्ज हो जाएगा। इस एयरपोर्ट की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2021 में रखी थी, तब इस प्रोजेक्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया था। सूत्रों के मुताबिक अप्रैल 2025 से यहां से कामर्शियल फ्लाइट्स शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। एयरपोर्ट का पूरा निर्माण 5,000 हेक्टेयर भूमि पर किया जा रहा है, जो इसे भारत में सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाएगा।

NoidaNews-InternationalAirport