बढ़ते वायु प्रदूषण से जूझ रही राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का हाल बेहाल है।नदी में अभी से ही जहरीली झाग दिखाई देने लेगी है। दरअसल, शुक्रवार को कालिंदी कुंज इलाके से एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें यमुना नदी के पानी के ऊपर सिर्फ झाग ही झाग दिखाई दे रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी का Overall AQI यानि समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 293 तक गिरकर अब ‘खराब’ श्रेणी में आ गया।
बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि दिल्ली की AAP सरकार का पिछले 10 सालों से प्रदूषण कम करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण फिर से हानिकारक हो रहा है। नदी और हवा दोनों प्रदूषित हैं और लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जबकि यह तो सिर्फ शुरुआत है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि 4-5 महीने बाद चुनाव हैं, मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे भाजपा को दिल्ली को फिर से दिल्ली बनाने का मौका दें। उन्होंने कहा कि आप सरकार तब जागती है जब कोई समस्या होती है लेकिन दिल्ली की समस्याएं उसी दिन हल हो जाएंगी जब वे समस्या आने से पहले जागना शुरू कर देंगे
Add Comment