समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच हिंसा को लेकर योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “बहराइच में जो कुछ भी हुआ वह राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा द्वारा सुनियोजित था।” मैनपुरी में सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने हैं, इसलिए बहराइच में दंगा कराया गया, उपचुनाव को लेकर बीजेपी वाले घबराए हुए हैं। बहराइच में बीजेपी ने जानबूझकर दंगा कराया। बीजेपी किसी को न्याय नहीं दे सकती है, बहराइच हिंसा में लोगों को कोर्ट से ही न्याय मिलेगा। प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि करहल की जनता ने हमेशा से सपा को चुना है। इस बार पहले से ज्यादा समर्थन है। उपचुनाव परिणाम ऐतिहासिक होने वाले हैं।
बहराइच में दंगा पहले से ही तय था
1 month ago
33 Views
1 Min Read
Add Comment