Home » इस करवा चौथ पर हुआ 3300 करोड़ का व्यापार
India News Industralists

इस करवा चौथ पर हुआ 3300 करोड़ का व्यापार

BusinessBoom-KarwaChauth
BusinessBoom-KarwaChauth

देश के उत्तरी हिस्से में शादीशुदा महिलाओं द्वारा करवा चौथ का त्योहार रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गहने की बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला। अखिल भारतीय ज्वैलर्स के मुताबिक, इस करवा चौथ पर ज्वैलरी इंडस्ट्री ने देशभर में 3300 करोड़ रुपये का व्यापार किया। फेडरेशन के प्रवक्ता ने कहा, “इस साल करवा चौथ पर गहने खरीददारी के आंकड़े बेहद उत्साहजनक हैं। हल्के और ट्रेंडी डिजाइन के मंगलसूत्रों ने पूरे रूप से बाजार में एक नया रुझान स्थापित किया है।”
इस साल बाजार में हल्के वजन के मंगलसूत्रों की मांग सबसे अधिक रही। इससे लगभग 1000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ। हल्के और आधुनिक डिजाइन के मंगलसूत्रों को खासकर नई उम्र की महिलाओं ने खूब पसंद किया। मंगलसूत्रों के बाद सबसे ज्यादा मांग रिंग्स की देखी गई, जो उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय विकल्प बन रहीं।