Home » मंदिरों के लाउडस्पीकर से होता है ध्वनि प्रदूषण, IAS के ट्वीट पर मचा बवाल
Madhya Pradesh

मंदिरों के लाउडस्पीकर से होता है ध्वनि प्रदूषण, IAS के ट्वीट पर मचा बवाल

MPNews-IAS ShailbalaMartin
MPNews-IAS ShailbalaMartin

मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन एक बार फिर चर्चा में हैं। शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद से वो विवादो के बीच घिर गई है। कांग्रेस ने शैलबाला के इस बयान को जायज बताया है, जबकि हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है। दरअसल, शैलबाला मार्टिन ने 20 अक्टूबर को X पर लिखा था कि मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर्स से कई गलियों दूर तक ध्वनि प्रदूषण फैलता हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ये स्पीकर्स जो आधी रात तक बजते रहते हैं उससे किसी को परेशानी नहीं होती क्या?

हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाव मंच ने इस पोस्ट को पुनःप्रकाशित करते हुए नाराजगी जताई थी। साथ ही, शैलबाला मार्टिन ने एक दूसरे X यूजर को जवाब देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के बाद कई आदेश जारी किए, जिनमें डीजे पर प्रतिबंध लगाना और सभी धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर्स हटाना शामिल था। यदि इस आदेश को लागू करते हुए सभी समुदायों के धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर्स और डीजे को हटा दिए जाए तो सभी को बहुत राहत मिलेगी।