राज्य में घटती युवा आबादी से चिंतित आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू की सरकार ,जनसंख्या दर को बढ़ाने के लिए जल्द ही एक नया कानून लाने की योजना बना रही है । दरअसल, देश में बढ़ती उम्रदराज आबादी पर चिंता ज़ाहिर करते हुए सीएम नायडू ने कहा है कि हर परिवार को कम से कम दो बच्चे या दो से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि आगे वही चुनाव लड़ पाएगा, जिसके दो या दो से ज्यादा बच्चे होंगे। सीएम नायडू ने कहा है कि पहले जनसंख्या नियंत्रण की बात की जा रही थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा है कि जिस तरह चीन और जापान समेत यूरोप के कई देश बुढ़ापे की समस्या से जूझ रहे हैं वो हमारे राज्य और देश के लिए भी खतरा हो सकता है।
दो या दो से अधिक बच्चों वाले लोग ही लड़ सकेंगे चुनाव
1 month ago
25 Views
1 Min Read
Add Comment