आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कजान शहर मे मुलाकात हुई। पीएम मोदी आज सुबह सात बजे नई दिल्ली से ब्रिक्स सम्मेलन मे भाग लेने के लिए रूस रवाना हुए थे। कजान शहर पहुंचने के दो घंटे बाद ही उनकी व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। आपको बता दे कि यह पांच महीनो में दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात थी। उनकी पहली मुलाकात जुलाई, 2024 में हुई थी जहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की अपनी आधिकारिक यात्रा पर पुतिन के साथ मिलकर भारत-रूस सालाना बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में यूक्रेन के साथ-साथ और भी कई विश्वव्यापी मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई थी। जहा पर मोदी ने पुतिन से कहा था कि, युद्ध से समस्याओं का हल नहीं निकल सकता। मोदी ने पुतिन को रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने के लिए अपनी तरफ से प्रयास करने का भी आश्वासन दिया था।
ब्रिक्स समिट में भाग लेने के लिए पीएम मोदी हुए रूस रवाना
1 month ago
32 Views
1 Min Read
Add Comment