Home » अभिषेक बच्चन की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
Bollywood Entertainment World

अभिषेक बच्चन की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

AbhishekBacchan-FilmTeaser
AbhishekBacchan-FilmTeaser

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ का टीजर रिलीज हो गया है इसमें अभिषेक एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। ‘पीकू, ‘सरदार उधम’ जैसी फ़िल्मों के बाद शूजित सिरकार अब ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के साथ लोगों के बीच छाने को तैयार हैं। यह फिल्म लोगों के एक दूसरे से बात करने पर आधारित है। टीजर को शेयर करते हुए जूनियर बच्चन ने लिखा कि यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो हमेशा जिंदगी के पॉजिटिव पहलू को देखता है। उसकी लाइफ में चाहे कितनी भी परेशानियां क्यों न आ जाएं वह हमेशा खुश रहता है। यह फिल्म 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।इस टीजर पर फैंस का मिक्सड रिएक्शन देखने को मिल रहा है।एक यूजर ने लिखा, ‘अगर बात करनी है, तो जाकर ऐश्वर्या से बात करो।वही अन्य ने कमेंट किया, ‘ये आपकी अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म होगी।’

AbhishekBacchan-FilmTeaser