आज सुबह तीन नकाबपोश आदमियों ने गजरौला के एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की मिनी बस पर तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग की जिससे बस में मौजूद बच्चों के बीच दहशत मच गई। बच्चों को बचाने के लिए चालक आनन-फानन में बस भगाते हुए स्कूल पहुंचे। आरोपियों ने बस का लगभग एक किलोमीटर तक पीछा किया। हालाँकि घटना में किसी को चोट नहीं लगी है, पर इलाके में इस मामले ने हलचल मचा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में बस चालक से तीन दिन पहले टक्कर लगने को लेकर हुई बहस का मुद्दा भी सामने आया।
आपको बता दे की गांव चौकपुरी के मोंटी सिंह एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में मिनी बस चलाते है। वह आज सुबह लगभग 7 बजकर 50 मिनट पर गांव नगलामाफी से 28 बच्चों को बस में बैठाकर स्कूल जा रहे थे। गांव से बाहर निकलते ही पुलिया के पास अचानक एक बाइक सवार व्यक्ति आया और बाइक को बस के आगे लाकर खड़ा कर दिया। ठीक उसी समय, पास के आम के बाग से दो नकाबपोश युवा निकलकर आए और बस का शीशा तोड़कर चालक को घायल करने की कोशिश करने लगे। आरोपितों ने चालक को जब बस को दौड़ाने की कोशिश करते हुए देखा तो उन्होंने बस पर दो राउंड फायरिंग कर दी। जो चालक की खिड़की पर लगे।
Add Comment