सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का हाल फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। हाल ही में बिग बॉस का नया सीजन शुरू हुआ जिसका वीकली TRP रिपोर्ट सामने आया है जिसमें ये जानकारी दी गई है कि वीक डे में इस शो की टीआरपी 1 प्वाइंट हो गई है, जोकि वीकेंड पर 1.4 थी। इस आधार पर दूसरे सप्ताह में शो की ओवरऑल टीआरपी 1.2 है। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। आप को बता दे कि शो की गिरती टीआरपी का कारण शो में टास्क की कमी को बताया जा रहा है। बिग बॉस शो में अच्छे-अच्छे टास्क देखने को मिलते थे जोकि इस बार गायब हैं। इसके अलावा घरवालों का गैर जरूरी बातों पर आपसी झगड़े और ड्रामों से भी पब्लिक ऊब चुकी है। इसी वजह से टीआरपी गिरती जा रही है और शो खतरे में नज़र आ रहा है।
क्या बंद होने वाला है बिग बॉस ?
2 months ago
58 Views
1 Min Read
Add Comment