Home » रैचेल गुप्ता ने रचा इतिहास, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज जीतने वाली पहली भारतीय
India News Punjab

रैचेल गुप्ता ने रचा इतिहास, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज जीतने वाली पहली भारतीय

MissGrandInternational2024
MissGrandInternational2024

25 अक्टूबर 2024 को थाईलैंड में हुए मिस ग्रैंड इंटरनेशनल टाइटल पेजेंट में भारत ने इतिहास रच दिया है। जी हाँ, आपको बता दें, जालंधर की 20 वर्षीय रैचेल गुप्ता ने 69 सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए, थाईलैंड के बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं रैचेल इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने वाली पहली भारतीय बनीं, जिससे पूरे देश में खुशी का माहौल है।

आपको बता दें, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल दुनिया की अग्रणी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है, जिसमें हर साल विभिन्न देशों से प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल सौंदर्य को प्रदर्शित करना होता है, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है। वहीं इस साल भी इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया, लेकिन रैचेल की प्रतिभा और संघर्ष ने उन्हें शीर्ष पर पहुंचा दिया। बता दें कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 में म्यांमार की थाई सुन्येन तीसरे, फ्रांस की सीफिटो कबेंगेले चौथे और ब्राजील की तलिका हार्टमैन पांचवें स्थान पर रहीं। रैचेल की यह सफलता न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़े गर्व का पल है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि भारतीय महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। इस ऐतिहासिक पल के लिए उन्हें पूरे देश की तरफ से ढेर सारी बधाइयां।