Home » भारत और स्पेन मिलकर करेंगे सी-295 विमान का निर्माण
Gujarat India News

भारत और स्पेन मिलकर करेंगे सी-295 विमान का निर्माण

PMModiLaunches-C295Aircraft
PMModiLaunches-C295Aircraft

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने गुजरात दौरे के लिए वडोदरा पहुंच गए हैं, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात कर कहा कि, यह आपकी भारत की पहली यात्रा है, पिछले साल नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में हम सभी ने आपको मिस किया था मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दीपावली के इस पावन पर्व पर मुझे भारत में आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है, और मैं उसी वडोदरा में आपका स्वागत कर रहा हूं जिसने मुझे पहली बार सांसद बनाया था और जिसके बाद मैं प्रधानमंत्री बना… गुजरात (वडोदरा ) को त्योहारों की जन्म भूमि माना जाता है. और दीपावली का त्यौहार प्रकाश, उत्साह, उल्लास, ऊर्जा और प्रारम्भ का प्रतीक है. उसी प्रकार आपके आने से हमारे सम्बन्धो में एक नई ऊर्जा का संचार भी हुआ है..

PMModiLaunches-C295Aircraft