Home » वक्फ पर बयान से गरमाई कर्नाटक की राजनीति
Karnataka Politics

वक्फ पर बयान से गरमाई कर्नाटक की राजनीति

KarnatakaNews-TejasviSurya 
KarnatakaNews-TejasviSurya 

वक्फ बोर्ड पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा किए गए दावों से कर्नाटक की राजनीति एक बार फ़िर गरमा गई है। दरअसल तेजस्वी सूर्या ने वक्फ बोर्ड पर कर्नाटक में किसानों की 1500 एकड़ जमीन पर कब्ज़ा करने का दावा किया है। जिसपर अब कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा है कि बीजेपी सांसद डर का माहौल बनाना चाहते हैं। कांग्रेस ने कहा कि सरकार किसी की जमीन नहीं छीन रही है अगर जमीन किसानों की है तो ये उन्हें मिलेगी और अगर वक्फ की जमीन है तो ये वक्फ को मिलेगी।

किसी के अधिकार का हनन नहीं होगा। वहीं तेजस्वी सूर्या के दावों पर कर्नाटक सरकार में मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि ‘मैंने जिलाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया है। मैं खुद किसानों से बात करूंगा और अगर जमीन किसानों की है तो एक इंच जमीन भी उनसे नहीं ली जाएगी साथ ही वक्फ संपत्ति की भी सुरक्षा की जाएगी। बता दें कि एमबी पाटिल विजयपुरा जिले के प्रभारी हैं और तेजस्वी सूर्या ने विजयपुरा के किसानों की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावा जताने का आरोप लगाया है।

KarnatakaNews-TejasviSurya