Home » पुरानी सरकार की पुरानी सोच से देश को बड़ा नुकसान
India News Narendra Modi

पुरानी सरकार की पुरानी सोच से देश को बड़ा नुकसान

PMModiNewTechnology
PMModiNewTechnology

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, जब दुनिया में नई-नई तकनीकें आती थीं तब भारत में हम उनका इंतजार करते थे, ये सोचकर कि ये दुनिया में आ गई, हमारे भारत में कब आएगी। इस मानसिकता से हमारे देश का कितना बड़ा नुकसान हुआ, भारत न केवल आधुनिक विकास की दौड़ में पिछड़ता चला गया। बल्कि आधुनिक दुनिया में रोजगार के सबसे महत्वपूर्ण साधन भी हमसे दूर होते चले गए, आधुनिक विश्य में अगर रोजगार पैदा करने वाले उद्योग ही नहीं रहेंगे तो रोजगार कैसे मिलेगा, इसीलिए हमने उस पुरानी सरकार की पुरानी सोच से देश को मुक्त करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है।

PMModiNewTechnology