उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आयी है, जहां वायु सेना का विमान मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान प्लेन में मौजूद पायलट और को-पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई। वायुसेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकि खराबी आने से ये हादसा हुआ। इस पूरा हादसे की जांच कराई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ। क्रैश होने के बाद विमान खाली खेतों में गिरा और जमीन पर गिरते ही इसमें भयंकर आग लग गई। जिस दौरान हादसा हुआ विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फिलहाल, हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आयी है। साथ ही, एयरफोर्स की टीम और फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
Add Comment