राजधानी दिल्ली मेंं बैन होने के बावजूद दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई। जिसकी वजह से प्रदूषण में भी इजाफा देखने को मिला। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली सरकार को पटाखों पर प्रतिबंध के नियम को सही तरीके से लागू नहीं करने पर जमकर फटकार लगाते हुए सरकार से सवाल पूछे हैं। कोर्ट ने इस मामले में आतिशी सरकार से तुरंत जवाब मांगा है साथ ही एक स्पष्टीकरण देने के लिए बोला है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल सुपीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर पूरी तरह बैन था, ग्रीन क्रैकर्स को भी मंजूरी नहीं दी गई थी। लेकिन उस बैन के बावजूद भी राजधानी में दिवाली वाले दिन जमकर आतिशबाजी हुई, लोगों ने खूब पटाखे फोड़े। सीपीसीबी आंकड़ों के अनुसार दीवाली के चार दिन बाद भी सोमवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया है।
Add Comment