Home » पुणे मे चुनाव आयोग की टीम ने पकड़े 139 करोड़ के आभूषण
Maharashtra

पुणे मे चुनाव आयोग की टीम ने पकड़े 139 करोड़ के आभूषण

MaharashtraElectionGoldSiezed
MaharashtraElectionGoldSiezed

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को 139 करोड़ रुपये की एक सोने की खेप पकड़ी है। लॉजिस्टिक सर्विस फर्म के वाहन से यह सोने की खेप पकड़ी गई है। पुणे के एक ज्वैलर्स फर्म ने कहा कि सोने की यह खेप कानूनन अनुकूल है। एसएसटी को महाराष्ट्र के पुणे में तैनात किया गया है। जोन 2 पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने बताया कि सहकारनगर इलाके में सीक्वल ग्लोबल प्रेशियस लॉजिस्टिक्स के एक टैम्पो को अचानक रोका गया। तलाशी लेने पर पता चला कि टैम्पो आभूषणों से भरा हुआ हैं। यह टैम्पो मुंबई से आ रहा था। इसके बाद चुनाव अधिकारियों और आयकर विभाग को इस मामले की सूचना दी गई। टैम्पो में मिले गए आभूषण की कीमत 139 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।