उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले योगी सरकार ने एक बड़ा फ़ैसला किया है।अब यूपी का डीजीपी केंद्र नहीं खुद यूपी सरकार तय करेगी। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। यूपी में डीजीपी के नए नियम के तहत डीजीपी का कार्यकाल 2 साल का होगा। सरकार के इस प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर ये दावा किया है कि यूपी में दो साल में सरकार बदल जाएगी। उन्होंने लिखा कि- “सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को स्थायी पद देने और उसका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की व्यवस्था बनायी जा रही है… सवाल ये है कि व्यवस्था बनाने वाले ख़ुद 2 साल रहेंगे या नहीं। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सपा चीफ ने लिखा- कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं है? दिल्ली बनाम लखनऊ।
अब यूपी में तय होगा डीजीपी
3 weeks ago
22 Views
1 Min Read
Add Comment