अब केरल, पंजाब और यूपी में होने वाले उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। विभिन्न उत्सवों के कारण चुनाव आयोग ने वोटिंग को एक हफ्ते तक टालने का फैसला किया है। आपको बता दें कि 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी। उपचुनाव की घोषणा के बाद ही भाजपा ने 18 अक्टूबर को चुनाव आयोग को पत्र लिख कर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग कराने की मांग की थी।
पत्र में बीजेपी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान और पूजन का महत्व है इसमें बड़ी संख्या में लोग कार्तिक स्नान के लिए जाते है। ऐसे में 13 नवंबर को चुनाव होने के कारण वोटिंग कम हो सकती है। चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। अब इन सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को ही होगी।
Add Comment