आज तक तो आपने सिर्फ लोगों को उनके फेवरेट सेलिब्रिटीज की तस्वीर वाली टी-शर्ट्स पहने हुए देखा होगा पर इस बार एक नया मामला सामने आया है, जहां मीशो पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट्स की बिक्री की जा रही थी, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया गया है। जिसपर फिल्म निर्माता आलिशान जाफरी ने अपने सोशल मीडिया X पर इसे लेकर चिंता जताई है, और इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कट्टरवाद का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्पाद युवा पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। वहीं यूजर्स ने मीशो से इन टी-शर्ट्स की बिक्री को रोकने की मांग की है। फिलहाल, ये टी-शर्ट्स “आउट ऑफ स्टॉक” बताई जा रही हैं।
मीशो की टी शर्ट्स पर लॉरेंस की एंट्री
2 months ago
29 Views
1 Min Read
Add Comment