Home » महंगा होगा चाय और बिस्किट का मजा, दाम बढ़ाने को तैयार FMCG कंपनियां
India News Industralists

महंगा होगा चाय और बिस्किट का मजा, दाम बढ़ाने को तैयार FMCG कंपनियां

FMCGProductsCost
FMCGProductsCost

देश के एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों की तरफ से ऐसी जानकारी सामने आई है जो आपके लिए चिंता का सबब हो सकती है। दरअसल, देश की एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनियों जैसे HUL, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) और डाबर, नेस्ले ने आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का संकेत दिया है। इसके पीछे उन्होंने यह वजह बताई है कि देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों ने जुलाई-सितंबर तिमाही में उत्पादन लागत और खाद्य महंगाई में आई तेजी के कारण अपने मार्जिन में गिरावट का सामना किया है।
जिसके चलते कंपनियां अब प्रॉफिट मार्जिन बनाए रखने के लिए कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही हैं और यह जल्द ही हो सकता है। हाल ही में, नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने एफएमसीजी क्षेत्र में आयी गिरावट पर चिंता जताई है और कहा है कि उच्च खाद्य मुद्रास्फीति ने घरेलू बजट को प्रभावित किया है। खाद्य मुद्रास्फीति में वृद्धि के बारे में नारायणन ने कहा कि फल और सब्जियों तथा तेल की कीमतों में ‘भारी उछाल’ आया है। उन्होंने कहा है कि, अगर कंपनियों के लिए कच्चे माल की लागत का प्रबंधन मुश्किल हो जाएगा तो इससे कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। जहां तक ​​कॉफी और कोको की कीमतों का सवाल है, तो हम खुद एक मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे हैं।