Home » जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला, एलजी सिन्हा ने दी कड़ी चेतावनी
Jammu and Kashmir Politics

जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला, एलजी सिन्हा ने दी कड़ी चेतावनी

jammu kashmir
jammu kashmir

अब जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे। मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीधे और स्पष्ट रूप से आतंकियों की मदद करने वालों को चेतावनी दी कि न्याय के अनुसार, जो भी आतंकियों की मदद करेगा या उन्हें अपने घर में शरण देगा, उसका घर ध्वस्त कर दिया जाएगा। उपराज्यपाल ने बारामूला के एक कार्यक्रम में कहा कि हम आतंकियों और उनके इकोसिस्टम को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए दृढ़ हैं।

एलजी सिन्हा ने कहा कि श्रीनगर में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमले और अप्रवासी श्रमिकों पर हमले निंदनीय हैं। यहां कुछ बाहरी लोग शांति भंग करने का षड्यंत्र रच रहे है। इनलोगों के खिलाफ कार्यवाही करना सिर्फ प्रशाशन का काम नहीं, बल्कि जनता, की भी कुछ जिम्मेदारी बनती है कि वे इन्हें पहचानने और इन्हें समाज से अलग करने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि अगर जनता और सरकार मिलकर यह काम करें तो प्रदेश में आतंकवाद और अलगाववाद ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा। जम्मू-कश्मीर एक वर्ष के अंदर-अंदर एक शांत, खुशहाल और आतंक से मुक्त क्षेत्र होगा।