एकता कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। जो 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है और कल शाम फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। जहां पर एकता कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने धर्म और आलोचनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने फिल्म से जुड़े कुछ सावलों के जवाब देते हुए कहा कि फिल्म बनाते समय उन्होंने किसी से समर्थन नहीं मांगा और न ही वह किसी विंग से जुड़ी हैं। इसके साथ ही एकता ने पहली बार धर्म के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी है और उन्होंने यह साफ़ कहा कि वह अपनी फिल्म के जरिये किसी पर निशाना नहीं साध रही है, उन्होंने कहा, मैंने लाइफ में कभी डरकर काम नहीं किया है क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। जिसका मतलब है कि मैं धर्म निरपेक्ष हूं। मैं किसी भी धर्म पर कभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि मैं हिंदू हूं।
मुझे किसी का डर नहीं… क्योंकि मैं एक हिंदू हूँ
1 month ago
40 Views
1 Min Read
Add Comment