गरीब छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है। इस योजना में छात्रों को एजुकेशन लोन पर सब्सिडी दी जाएगी। आइए जानते हैं इस विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ छात्र किस तरह ले सकते हैं प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत सरकार द्वारा एक सरल और ट्रांसपेरेंट सिस्टम बनाया जाएगा, जो पूरी तरह से डिजिटल होगा। इस योजना के अन्तर्गत हर साल 22 लाख से ज्यादा छात्रों को लोन दिया जा सकेगा साथ ही 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर सरकार की तरफ से 75% क्रेडिट गारंटी भी दी जाएगी।
इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जिनके परिवारों की सालाना आय 8 लाख या उससे कम हैं और जो किसी तरह की सरकारी स्कॉलरशिप या किसी ब्याज पर छूट योजना का लाभ नहीं रहे हैं। ऐसे छात्रों को मॉरेटोरियम पीरियड के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन पर 3 प्रतिशत ब्याज की छूट दी जाएगी। इस योजना में सरकार ऐसे छात्रों को सहायता देगी जो कोई टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स कर रहे होंगे।इस योजना पर सरकार 2024-25 से लेकर 2030-31 तक के लिए करीब 3600 करोड़ रुपये खर्च करेगी जिसमें कुल 7 लाख छात्रों को ब्याज में छूट का लाभ मिलेगा।
Add Comment