लखनऊ के छठ पूजा घाट लक्ष्मण झूला की बात करें तो यहां सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही. वाहनों की लंबी कतारें, जगह-जगह लगे टेंट और घाट पर बज रहे छठी मैया के गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया था. घाट पर आए लोगों में महिलाएं, उनके परिवारजन दउरी, गन्ना आदि पूजन सामग्री के साथ मौजूद रहे। शाम से ही महिलाओं में गजब का उत्सव और जोश देखा गया ।। देखिए सीधे लखनऊ के छठ घाट से छठ महापर्व पर हिंद न्यूज की महाकवरेज।।
डूबते हुए सूरज से उगते हुए सूरज तक छठ महापर्व की महाकवरेज…
4 weeks ago
34 Views
1 Min Read
Add Comment