मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेता के बयानबाजी से सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। इसी बीच ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी का एक बड़ा खुलासा किया है। सिंघार ने दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें साल 2020 में कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन के लिए 50 करोड रुपए और मंत्री पद का लालच दिया था, लेकिन वे नहीं बिक सके। सिंघार ने कहा, जनता ने हमको चुनकर भेजा है और हमारी यह जवाबदारी बनती है। उन्होंने कहा, आप सब जानते है कि जो बिक जाते हैं वह कैसे बाहर हो जाते हैं। कई ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने पार्टी को बदला था और आज वह घर बैठ गए है।
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विजयपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के पक्ष में रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी लगी हुई है। सभी नेता 3 महीने से दौरे कर रहे हैं। जनता निश्चित रूप से कांग्रेस के पक्ष में ही रहेगी। बीजेपी सरकार के अधिकारियों के भरोसे पर दावा करती है। उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है।
Add Comment