कृति सेनन और काजोल स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म “दो पत्ती” पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। रिलीज के बाद इस फिल्म के गाने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। इस फिल्म पर भारत के सबसे बड़े म्यूजिक लेबल्स में से एक टी सीरीज पर म्यूजिक ट्रैक चुराने का आरोप लगा है। संगीतकार निलांजना घोष दस्तीदार ने टी सीरीज और म्यूजिक डायरेक्टर सचेत परंपरा पर कार्यवाही की मांग की है। नीलांजना घोष ने सबूत के तौर पर ओरिजिनल ट्रैक का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ” इन लोगों ने बिना अनुमति या कानूनी कार्यवाही के मेरे पति के ट्रैक का इस्तेमाल अपनी घटिया बॉलीवुड फिल्म “दो पत्ती” के गाने में किया है। चोरी अपने चरम पर है!” कायरों! तुम्हे इसकी सजा मिलेगी!
सचेत-परंपरा और T-Series पर लगा कायर होने का आरोप
1 month ago
38 Views
1 Min Read
Add Comment