Home » करोड़ों की नगदी जब्त, किया ATM का बहाना
Maharashtra

करोड़ों की नगदी जब्त, किया ATM का बहाना

Maharashtra-Cyberfrauds
Maharashtra-Cyberfrauds

महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरे राज्य में पुलिस सतर्क हो गई है और जगह-जगह नाकाबंदी कर रही है। इस बीच शुक्रवार को पालघर में वाडा पुलिस ने एक कार से 3.70 करोड़ से अधिक रुपये जब्त किये हैं। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है साथ ही आदर्श आचारसंहिता के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस पर कार्रवाई करेगी। जानकारी के मुताबिक कार नवी मुंबई से वाडा विक्रमगढ़ जा रही थी। वादा पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने दावा किया है कि नकदी एटीएम में भरने के लिए थी, लेकिन उनके पास इतनी बड़ी रकम के लिए कोई आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, इसलिए हमने नकदी जब्त कर मामले की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया है, और हिरासत में लिए गए लोगों से आगे की पूछताछ जारी है।

Maharashtra-Cyberfrauds