सरकार बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में अब कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की तैयारी शुरू हो रही है, जिसके लिए एक नई नीति तैयार की जा रही है। खबर के मुताबिक कश्मीरी पंडितों के 4600 परिवारों के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। जिसके अनुसार सबसे पहले बैच में 175 परिवारों को रखा गया है, जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की तरफ़ से घर, नौकरी, शिक्षा आदि समेत सभी जरूरी सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही इनके विस्थापन में भी सरकार पूरी मदद करेगी। इतना ही नहीं बिजली-पानी का मीटर, कश्मीरी पंडितों का नाम-पता, सभी जरूरी प्रमाण पत्र आदि भी दिए जाएंगे। विस्थापित होने वाले कश्मीरी पंडितों को प्रवासी कश्मीरी कहा जाएगा और उन्हें यह सुविधा होगी कि अन्य राज्यों के प्रवासियों की तरह वे अभी जिस जगह काम में लगे हैं, वह करते रहें,लेकिन छुटि्टयों और त्योहारों पर रिश्तेदारों-मित्रों के घर पर आयोजन में शामिल हों सकेंगे।
कश्मीरी पंडितों की होगी घर वापसी
6 days ago
11 Views
1 Min Read
Add Comment