महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल मची हुई है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देश में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस नारे का बीजेपी में कुछ नेता समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसके खिलाफ भी नजर आ रहे हैं , ऐसे में एनसीपी चीफ अजित पवार ही इस पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, इससे पहले भी अजित पवार ने महाराष्ट्र शिवाजी की मूर्ति पर सवाल उठाया था।
अब एक बार फिर अजित पवार ने कहा कि, हम भले ही महायुति में एक साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टियों की विचारधारा अलग-अलग है। हो सकता है ये दूसरों में चलता हो, लेकिन महाराष्ट्र में ये काम नहीं करता। इसके साथ ही जेडीयू के गुलाम गौस ने भी इस नारे पर लेकर सवाल कहा था कि देश को अब इस तरह के नारे की जरूरत नहीं है। हम लोग एकजुट हैं, इस नारे की जरूरत उन लोगों को हैं, जिन्हें एक संप्रदाय के नाम पर वोट चाहिए। जब देश का प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री सब हिन्दू हैं, तो फिर हिन्दू कैसे असुरक्षित हो गए?
Add Comment