प्रयागराज में UPPCS कार्यालय के बाहर हजारों छात्र PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इसे “युवा विरोधी भाजपा का निंदनीय कृत्य” बताते हुए कहा, “युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।” अखिलेश ने आरोप लगाया कि जब छात्र UPPSC में धांधली के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, तो सरकार हिंसक प्रतिक्रिया दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंडे में युवाओं के लिए नौकरी नहीं है और उनकी पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है। आपको बता दें कि, UPPSC ने PCS और RO/ARO परीक्षाएं दो दिनों में कराने का निर्णय लिया है, जिसका विरोध कर छात्र एक दिवसीय परीक्षा की मांग कर रहे हैं।
युवा कहे आज का, नहीं चाहिए युवा विरोधी भाजपा
3 days ago
14 Views
1 Min Read
Add Comment