प्याज के दाम ने एक बार फिर से आसमान छू लिया है. राजधानी दिल्ली से ख़बर आ रही हैं कि वहां प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलो हो गई है। बताया जा रहा हैं कि दिल्ली के अलावा देश के और भी शहरों में प्याज के दाम की यही हालत है. प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं और एक बार फिर से महंगाई झेलने को मजबूर कर दिया हैं. प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी पर ग्राहकों ने बताया कि, “प्याज की कीमत में उछाल आ रहा है जबकि सीजन के हिसाब से इसमें कमी आनी चाहिए थी।हमारी सरकार से अपील है कि कम से कम रोजाना खाई जाने वाली सब्जियों की कीमतें कम की जाएं।”
प्याज के दाम ने उड़ाए लोगों के होश
6 months ago
73 Views
1 Min Read

You may also like
Health • Health & Fitness • Health Awareness • India News • Lifestyle • People
बाबा रामदेव ने बताया कोल्डड्रिंक को टॉयलेट क्लीनर
2 weeks ago
Add Comment