मणिपुर में पिछले साल भड़की हिंसा के बाद से लगातार तनाव का माहौल है। राज्य के जिरिबाम जिले में पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ गश्त लगाए हुए हैं। दअरसल, सोमवार को सुरक्षा बलों ने 11 कुकी विद्रोहियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को इम्फाल के विभिन्न गांवों से हिंसक झड़प की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंची। तनाव कम करने के लिए सुरक्षा बलों की जवाबी कार्यवाही में भारी गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें 11 कुकी आतंकवादी मारे गए। इसके बाद कुकी समुदाय ने सुरक्षा बलों पर निशाना बनाते हुए पुलिस स्टेशन पर हमला शुरू कर दिया और आस पास के घरों में आग लगाने लगे। पुलिस के मुताबिक करीब 1 घंटे की मुठभेड़ के बाद स्थिति को काबू में पाया गया।
क्यों हुआ मणिपुर फिर से बेकाबू
1 week ago
24 Views
1 Min Read
Add Comment