Home » मल्लिकार्जुन खरगे- ‘भाजपा और RSS जैसे जहरीले सांप को मार ही देना चाहिए’
Maharashtra

मल्लिकार्जुन खरगे- ‘भाजपा और RSS जैसे जहरीले सांप को मार ही देना चाहिए’

MallikarjunKharge-BJP
MallikarjunKharge-BJP

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और RSS की तुलना सांप और जहर से की है। उन्होंने दोनों को राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया है। खरगे ने कहा कि अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस हैं। वे लोग जहर की तरह हैं, और अब समय आ गया है कि इन जहरीले सांप को मार दिया जाए।

आपको बता दें, खरगे के इस बयान पर सियासत पूरी तरह से गरमा गयी है। इसके साथ ही खरगे ने मोदी पर जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर का दौरा करने के बजाय विदेश यात्रा करने का आरोप लगाया है। खरगे ने कहा, मोदी कल तक यहीं थे आज वह विदेश में हैं, मणिपुर जल रहा है, लोग मर रहे हैं, आदिवासी महिलाओं का अपमान हो रहा है और महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, लेकिन मोदी विदेश दौरे पर हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले अपने घर का ख्याल रखें, बाद में आप कहीं भी जा सकते हैं।
खरगे के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह मोहब्बत की दुकान है, या नफरत की जुबान, नफरत फैलाने वाले भाईजान। जनता ने जिसे तीन बार चुना है, उन्हें जहरीला सांप कहना और मारने की बात कहना, हिंसा फैलाना है। कांग्रेस और मल्लिकार्जुन इसे चुनाव नहीं जिहाद के तौर पर देखते हैं।