Home » बुर्का हटाकर न हो मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग
Elections Uttar Pradesh

बुर्का हटाकर न हो मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग

UPElection2024-Akhileshyadav
UPElection2024-Akhileshyadav

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होना है। इसी बीच चुनाव से ठीक एक दिन पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई मांगें की। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी बुर्का हटवाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग ना करें। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस‍कर्मियों ने अपने पद का गलत उपयोग करते हुए सपा समर्थक मुस्लिम महिलाओं को चेकिंग के बहाने भयभीत किया। जिससे बड़ी संख्‍या में मुस्लिम महिलाएं वोट दिए बगैर ही वापस लौट गईं। इससे कई जगहों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट हुई। इसके साथ ही उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कई हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने मतदाताओं से अपील की है कि उन्हें डरने की जरुरत नहीं है ,वे किसी तरह की दिक्‍कत आने पर इन नंबरों पर फोन करके सहायता प्राप्‍त कर सकते हैं।

UPElection2024-Akhileshyadav