
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है, और अब इसका सीक्वल ‘कांतारा 2’ का भी टीजर रिलीज हो गया है। ‘कांतारा 2: अ लीजेंड चैप्टर 1’ के टीजर ने दर्शकों को एक बार फिर से सस्पेंस और रहस्य से भर दिया है। टीजर में ऋषभ शेट्टी के किरदार को शिव के रूप में कदंब राजवंश के समय की घटनाओं से पहले की कहानी में दिखाया गया है। फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को गांधी जयंती के अवसर पर कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश में रिलीज होगी. टीजर रिलीज के बाद फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह पहले भाग की तरह ही बड़े पैमाने पर सफलता प्राप्त करेगी और एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी।
Add Comment