Home » अब ट्वीटर देगा LinkedIn को टक्कर, Elon Musk ने पेश किया नया फीचर
India News

अब ट्वीटर देगा LinkedIn को टक्कर, Elon Musk ने पेश किया नया फीचर

X-Hiringfeature
X-Hiringfeature

आज के समय में ज्यादातर लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, दुनियाभर में ऐसे करोडों लोग हैं, जिनके पास कोई नौकरी नहीं है और वो हर रोज नौकरी की तलाश में घूमते रहते हैं। साथ ही कई लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे लिंक्डइन, इनडीड आदि के जरिए नौकरी ढूंढने की कोशिश करते रहते हैं। अब एलन मस्क ने ऐसे लोगों के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नौकरी ढूंढने वाला एक नया फीचर लॉन्च किया है। जी हाँ, एलन मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X में एक और बड़ा अपडेट करते हुए उन्होंने यूजर्स के लिए एक जॉब सर्च फीचर पेश किया है। यानी अब X का इस्तेमाल लोग LinkedIn की तरह ही नौकरी तलाशने के लिए भी कर सकते हैं।
कैसे करेगा काम?
यह फीचर मुख्य रूप से उन कंपनियों के लिए बनाया गया है, जो इस प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड हैं। यह फीचर न केवल कंपनियों को उनकी जॉब वैकेंसी पोस्ट करने का मौका देगा, बल्कि नौकरी खोजने वालों लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक नौकरी खोजने में भी मदद करेगा। यह फीचर X-Hiring डेटाबेस पर आधारित है, जब कोई कंपनी अपनी नौकरी की जानकारी पोस्ट करेगी तो वह यूजर्स को जॉब सर्च रिजल्ट में दिखाई देगी। इसके साथ ही, इसमें एक एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) भी जोड़ा गया है, जो कंपनियों और कैंडिडेट्स के बीच डेटा शेयर करेगा।