सोमवार की आधी रात को तेलंगाना के वारंगल जिले के रायपर्थी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ब्रांच से डकैती का एक मामला सामने आया जहां लुटेरे बैंक से लगभग 19 किलो सोने के आभूषण लूट ले गए। इन आभूषणों कि कीमत 13.61 करोड़ रुपये बताई गई है। लुटेरे इतने शातिर थे कि आभूषण लूटने के बाद उन्होंने ना केवल सीसीटीवी को तोड़ दिया बल्कि डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी अपने साथ ले गए जिससे पुलिस को कोई भी सबूत न मिले। इस डकैती को तेलंगाना में अबतक की सबसे बड़ी डकैती माना जा रहा है जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया।एक अधिकारी के मुताबिक ब्रांच के अंदर जाने के लिए लुटेरों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया था। ब्रांच को लूटने का तरीका 2022 में निजामाबाद जिले के मेंडोरा मंडल के बुस्सापुर गांव में हुई बैंक डकैती के समान थी।
फिलहाल पुलिस द्वारा लुटेरों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं, साथ ही मामले की जांच भी जारी हैं।
Add Comment