Home » पुलिस ने किया अपना खेल अब बारी सरकार की
Uttar Pradesh

पुलिस ने किया अपना खेल अब बारी सरकार की

Rakeshtikait-farmersprotest
Rakeshtikait-farmersprotest

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत – “अब पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है। डीएम और एसडीएम जैसे अधिकारी सरकारी नीतियों के आधार पर काम कर रहे हैं। निशाना पुलिस अधिकारियों पर है, एक को निलंबित कर दिया गया। चुनाव आयुक्त ने कार्यवाही की लेकिन जो काम करना था वह पूरा हो गया। एक अधिकारी बलि का बकरा बन गया, और चाहे उन्हें बहाल किया जाए या कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़े, यह सरकार की नीति का हिस्सा है।”

Rakeshtikait-farmersprotest