Home » हिमालय के पहाड़ों से गुजरेंगी ट्रेनें
China India News

हिमालय के पहाड़ों से गुजरेंगी ट्रेनें

IndiaChinanews
IndiaChinanews

लद्दाख में भारत और चीन की सीमाओं पर शांति के बीच, भारत ने अपनी रणनीतिक तैयारियों के तहत उत्तराखंड में टनकपुर से बागेश्वर तक नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। 169 किमी लंबी इस रेल लाइन का सर्वे लगभग पूरा हो चुका है। यह लाइन हिमालय के पहाड़ों से होकर पिथौरागढ़ और बागेश्वर तक जाएगी, जो चीन सीमा के पास हैं। रेलवे अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार, यह प्रोजेक्ट रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिथौरागढ़ जिला नेपाल और चीन की सीमाओं से जुड़ा है। इससे सेना के लिए ऊंचे और दुर्गम इलाकों में सामान भेजना आसान होगा। नई रेल लाइन के बनने से सड़क मार्ग में लगने वाले 16 घंटे के सफर को अब 2-3 घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा। आपको बता दें कि, ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक की रेल परियोजना भी अपने अंतिम चरण में है, जिसके मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है।

IndiaChinanews