उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एक बार फिर कमल खिलता दिख रहा है, भारतीय जनता पार्टी लगातार कई सीटों पर आगे चल रही हैं। जी हाँ, उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो रहें है, जहां पहले बीजेपी और रालोद 7 सीटों पर आगे थी, तो कुछ देर बाद सपा 4 सीटों पर आगे हो गई, इसके बाद काफी देर तक सिर्फ करहल सीट पर आगे रही, हालांकि, अब तीन सीटों पर आगे हो गई है. यूपी उपचुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस के दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं अखिलेश यादव के शाम तक सपा मुख्यालय पहुँचने के कयास लगाए जा रहें हैं. इन 9 सीटों के नतीजों पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं. जिसको सपा मुखिया अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ ने इन उपचुनावों को व्यक्तिगत स्तर पर ले लिया था. जिसमें अभी तक सीसामऊ सीट पर सपा के नसीम सोलंकी ने जीत हासिल कर ली है।
उपचुनाव में पंचर दिख रही अखिलेश की साइकिल
4 months ago
52 Views
1 Min Read

Add Comment