कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा ने इतिहास रच दिया है। कुंदरकी से उम्मीदवार रामवीर सिंह को एक लाख से अधिक वोट मिले है। इन वोटों की खास बात यही है कि कुंदरकी विधानसभा सीट के लिए मुस्लिम बहुल बूथों पर भी भाजपा की जीत हुई है। इस बार भाजपा और उम्मीदवार रामवीर सिंह का प्रचार करने का तरीका भी अलग था। उन्होंने प्रचार के दौरान सफेद टोपी पहनकर सभी इलाकों में जा कर जनता से वोट देने की अपील की थी। साथ ही रामवीर सिंह ने प्रचार करते वक्त बयान दिया था कि, “एक बार मुझे जिताकर ढाई साल तक देख लो, अगर काम करूं तो ही अगली बार जिताना नहीं तो हरा देना”। आपको बता दें कि ये बीजेपी की ऐतिहासिक जीत इसीलिए भी है क्योंकि भाजपा ने पिछले 31 सालों से कुंदरकी में चुनाव नहीं जीता था।
31 साल बाद इस सीट पर फिर से खिला कमल
4 months ago
52 Views
1 Min Read

Add Comment