उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हंगामा खड़ा हो गया। कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर प्रदर्शकारियों ने जमकर पथराव किया और उनकी गाड़ियों में आग लगा दी। इस बीच लोगों में तनाव इतना बढ़ गया कि हालात काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग शुरू करनी पड़ी जिसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने हालत पर काबू पाया। इस हंगामे में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए है। हिंसा के बाद इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं और 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दरअसल, संभल में हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद अवैध है और वहां पर हरिहर मंदिर है हालांकि मुस्लिम पक्ष इस बात का विरोध कर रही है। इसके बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर वार करते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि, उपचुनाव में वोटों की लूट से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकार ने संभल में ये बवाल किया।
वोटों की लूट छिपाने के लिए रचा संभल कांड – अखिलेश यादव
7 hours ago
7 Views
1 Min Read
Add Comment