Home » जिन्हें जनता नकार चुकी है वही संसद का काम रोकते है – नरेंद्र मोदी
India News Narendra Modi

जिन्हें जनता नकार चुकी है वही संसद का काम रोकते है – नरेंद्र मोदी

ParliamentWinterSession
ParliamentWinterSession

शीतकालीन सत्र शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसद से देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, जिन्हें जनता 80 बार नकार चुकी है, वो संसद का काम रोकते है। दुर्भाग्य से कुछ मुट्ठी भर लोगों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए संसद में हुड़दंगबाजी कर इसे नियंत्रित करने की कोशिश की है। मोदी ने आगे कहा कि, आज विश्व भारत की तरफ बहुत आशा भरी नजरों से देखता है। इसलिए हमें संसद के समय का उपयोग वैश्विक स्तर पर भी भारत के बढ़े हुए सम्मान को बनाए रखने के लिए करना चाहिए। आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है और यह 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान केंद्र सरकार 5 नए बिल पेश करने की तैयारी में है। जबकि वक्फ संशोधन समेत 11 अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए सूचित किया गया है। यानी कुल 16 विधेयक होंगे, जिन्हें पारित करवाने की चर्चा सत्र के दौरान की जाएगी।

ParliamentWinterSession