Home » बन्दूक की गोलियों से छिपा रहे चुनाव की धांधली
Akhilesh Yadav Uttar Pradesh

बन्दूक की गोलियों से छिपा रहे चुनाव की धांधली

SPleader-Akhileshyadav
SPleader-Akhileshyadav

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव – “हमारे सांसद जिया उर रहमान संभल में थे ही नहीं और उसके बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।यह सरकार द्वारा कराया गया दंगा है। कोर्ट से आदेश पारित किया गया, पुलिस और प्रशासन सर्वे के लिए जामा मस्जिद पहुंचे, 23 नवंबर को पुलिस प्रशासन ने कहा कि अगली सुबह 24 तारीख को दूसरा सर्वे किया जाएगा। किसने पुलिस प्रशासन को यह आदेश दिया ? जब लोगों ने इसका कारण जानना चाहा इसका विरोध करते हुए कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके जवाब में पुलिस कांस्टेबल से लेकर अधिकारी तक ने अपने सरकारी और निजी हथियारों से गोलियां चलायीं घायल हो गए। 5 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। सभी जिम्मेदार पर कार्यवाही होनी चाहिए और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए ताकि लोगों को न्याय मिल सके।”

SPleader-Akhileshyadav