यूपी के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इको टूरिज्म के तहत हवाई सेवा की शुरुआत कर दी है, जिससे अब पर्यटक केवल 5 हजार रुपए में दुधवा नेशनल पार्क, चूका बीच, पीलीभीत और तराई क्षेत्र के अन्य इको-टूरिज्म स्थलों में घूमने जा सकेंगे। पर्यटन मंत्री ने कहा है कि जल्द ही अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि पहले लखनऊ से दुधवा सड़क मार्ग से जाने वाले पर्यटकों को साढ़े चार घंटे का समय लगता था लेकिन हेलीकॉप्टर से अब उन्हें मात्र 1 घंटे ही लगेंगे।इसके साथ ही हवाई सुविधा शुरू होने से पर्यटक दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जाने के लिए भी आकर्षित होंगे साथ ही आस-पास के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। जिससे रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी।
हेलीकॉप्टर से करें दुधवा नेशनल पार्क की सैर
8 hours ago
6 Views
1 Min Read
Add Comment