वोट कांग्रेस को दिया लेकिन जीत भाजपा की हुई। 25 नवंबर को ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें धुले गांव के कुछ लोग ये कहते नजर आ रहे हैं कि हमने वोट कांग्रेस उम्मीदवार कुणाल पाटिल को दिया था मगर जीत महायुति उम्मीदवार को मिली। इतना ही नहीं भाजपा उम्मीदवार राम भदाणे ने कांग्रेस के कुणाल पाटिल को 67 हज़ार वोटों से हराया है। नतीजे घोषित होते ही ग्रामीण मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्हें जानकारी मिली कि कुणाल पाटिल को जीरो वोट मिले हैं। इसके बाद ग्रामीण केंद्र पर हंगामा करने लगे और दावा किया कि वोट कांग्रेस को दिया गया था फिर जीत भाजपा की कैसे हुई। हालांकि,अब चुनाव अधिकारियों ने इन दावों को अफवाह बताया है। जिला सूचना कार्यालय ने बताया कि कुणाल पाटिल को 1057 वोट और बीजेपी उम्मीदवार को कुल 1741 वोट मिले है।
वोट दिया कांग्रेस को जीत गई बीजेपी
4 months ago
57 Views
1 Min Read

Add Comment