अब जल्द ही पुराने PAN कार्ड की जगह एक नया PAN कार्ड जारी किया जाएगा। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने QR कोड वाले PAN 2.0 को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, PAN 2.0, PAN कार्ड का अपग्रेड वर्जन है। इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा। पैन कार्ड में हो रहे अपडेशन के बाद किसी भी तरह के व्यापार या फिर पहचान के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। साथ ही पहले के मुकाबले टैक्सपेयर्स या कार्ड इस्तेमाल करने वाले, किसी तरह की तकनीकी धोखाधड़ी का शिकार न हों इस लिहाज से इसे और ज्यादा सुरक्षित बनाया जा रहा है। इस नए कार्ड को बनवाने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना है, दरअसल ये नया कार्ड खुद आपके स्थायी पते पर विभाग की ओर से पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जाएगी।
क्या अब बनवाना पड़ेगा नया PAN कार्ड
6 hours ago
6 Views
1 Min Read
You may also like
About the author
Editor
Posts
Cricket • India News • Sports
IPL Mega Auction Review: रच गया अब तक का सबसे बड़ा इतिहास
20 hours ago
Add Comment