Home » शिंदे नहीं मानते हैं तो अजित पवार के साथ सरकार बनाए BJP
Election Result Maharashtra

शिंदे नहीं मानते हैं तो अजित पवार के साथ सरकार बनाए BJP

Maharashtra-upchunao2024
Maharashtra-upchunao2024

महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली शानदार जीत से राजनीतिक सियासत पूरी तरह से गरमा गयी है महाराष्ट्र में ढाई साल तक सत्ता की कमान शिंदे के हाथों में सौंपने वाली बीजेपी अब अपना मुख्यमंत्री बनाने की कवायद में है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अगले 4 दिन के बाद भी सीएम को लेकर अभी भी सस्पेंस बरक़रार है। जहां एक तरफ चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भाजपा की तरफ से देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए आगे किए जाने के कयास लग रहे हैं, वहीं शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री पद पर बनाए रखने को लेकर आवाजें उठी हैं।

हालांकि, अब इस बीच केंद्र सरकार में रामदास अठावले ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को लेकर भाजपा को ऐसी सलाह दी है, जिसे लेकर पूरी राजनीति में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि शिंदे को अब मुख्यमंत्री पद छोड़कर केंद्र में आ जाना चाहिए। और अगर शिंदे मुख्यमंत्री पद से दावा नहीं हटाते तो भाजपा को अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहिए। अठावले ने कहा कि शिंदे ने ढाई साल अच्छा काम किया है। लेकिन महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री अब देवेंद्र फडणवीस को होना चाहिए।